अमरनाथ: भारतीय सेना ने आगामी अमरनाथ यात्रियों के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है. नाइट विजन डिवाइस, स्नाइपर्स, ड्रोन सिस्टम, यात्रा के दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर बम निरोधक दस्तों के जरिए रात में भी निगरानी की जाएगी.
यात्रियों के लिए सेना, पुलिस, BSF SSB और CRPF सुरक्षा करेंगे. पवित्र गुफा तक दोनों रास्तों पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. दोनों रास्तों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
सुरक्षा का अधिकतर जिम्मा CRPF और J&K पुलिस के पास है. 30,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती होगी. दोनों रास्तों पर करीब 60 हज़ार सुरक्षाबल तैनात रहेंगे.
अमरनाथ यात्रा 2024
— First India News (@1stIndiaNews) June 13, 2024
अमरनाथ यात्रियों के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा, नाइट विजन डिवाइस, स्नाइपर्स, ड्रोन सिस्टम,यात्रा के...#FirstIndiaNews #AmarnathYatra2024 @vijayshubham13 pic.twitter.com/eOWVcYsMtH