भारत-चीन LAC पर कुछ इलाकों को लेकर बनी आपसी सहमति, अरुणाचल के यांग्त्से में शुरू होगी पेट्रोलिंग

भारत-चीन LAC पर कुछ इलाकों को लेकर बनी आपसी सहमति, अरुणाचल के यांग्त्से में शुरू होगी पेट्रोलिंग

जयपुरः भारत-चीन LAC पर कुछ इलाकों को लेकर आपसी सहमति बनी है. देपसांग-डेमचॉक के बाद अरुणाचल के यांग्त्से में पेट्रोलिंग शुरू होगी. इस क्षेत्र में चीनी सैनिकों को गश्त की अनुमति दी जाएगी. यांग्त्से में पहले की तरह चीनी सैनिक पैट्रोलिंग कर सकेंगे. 

गश्त के दौरान एक दूसरे की आवाजाही को अवरुद्ध नहीं किया जाएगा. चीनी PLA के साथ अक्सर भारतीय सैनिकों का आमना-सामना होता रहा है. 

वहीं दिवाली से पहले डेमचोक-देपसांग से सभी सैनिक हट जाएंगे. दोनों देशों के सैनिक 28-29 अक्टूबर तक यहां से पूरी तरह से पीछे हटेंगे.