जयपुर : SMS अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. अस्पताल में भर्ती नरेश मीणा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. अस्पताल के गेट नम्बर तीन पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद है.
आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा को कल SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के पहरे में नरेश मीणा को भर्ती कराया गया. मेडिकल ICU में बेड नंबर 10 पर नरेश मीणा का इलाज चल रहा है.
स्कूली बच्चों की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग है. इस मांग को लेकर नरेश मीणा भूख हड़ताल पर बैठे हैं.