जयपुर: नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से RAS अधिकारियों की मुलाकात हुई. RAS अधिकारी एम्प्लाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से मिले. RAS अधिकारियों के साथ सचिवालय के कर्मी भी मौजूद रहे. RAS अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल जारी है. इससे पहले एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी, महासचिव नीतू राजेश्वर सहित प्रतिनिधिमंडल CMR पहुंचा. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर एम्प्लाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. आपको बता दें कि नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण को लेकर RAS अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल जारी है.
वहीं मालपुरा SDM अमित चौधरी के साथ थप्पड़ कांड मामले में SDM की ओर से नगरफोर्ट थाने में नामजद FIR दर्ज कराई गई. राजकार्य में बाधा सहित 10 अलग-अलग सख्त धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई गई. प्रकरण को लेकर नगरफोर्ट थाने में अब तक 4 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ा था. समरावता मतदान केंद्र में एरिया मजिस्ट्रेट (मालपुरा SDM) के घटना साथ हुई थी.
आपको बता दें कि टोंक के देवली उनियारा के समरावता गांव में थप्पड़ कांड, उपद्रव, आगजनी,पथराव के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई. आज टोंक पुलिस नरेश मीणा को कोर्ट में पेश कर सकती है. उनियारा कोर्ट में नरेश मीणा को पेश किया जा सकता है. पुलिस लगातार आमजन से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील कर रही है. फिलहाल सभी इलाकों में पूरी तरह से शांति है.
डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने भी कल समरावता गांव का दौरा किया था. इलाके के लोगों से शांति की अपील की थी. टोंक SP विकास सांगवान पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है. उनियारा के कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात है. मामले को लेकर 4 अलग-अलग FIR दर्ज की गई. नगरफोर्ट थाने में FIR दर्ज की गई. पुलिस की 28 टीमों ने 60 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की.
इससे पहले गुरुवार को देवली-उनियारा के समरावता गांव से नरेश मीणा की गिरफ्तारी की गई. बीते 24 घंटे में टोंक पुलिस का बड़ा एक्शन लिया. पुलिस की 28 अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की. समरावता मतदान केंद्र में थप्पड़ कांड, आगजनी, उपद्रव मामले में अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आगजनी कांड में उपद्रवियों ने 2 सरकारी वाहनों, 7 निजी वाहनों और 25 मोटर साइकिलो सहित कई वाहनों में आग लगाई थी. मामले में नगर फोर्ट थाने में कुल 4 अलग-अलग FIR भी दर्ज की गई. अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में टोंक पुलिस की कई टीमें जुटी हुई. टोंक SP विकास सांगवान खुद सभी मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे है.
गौरतलब है कि बुधवार को देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद मामला काफी ज्यादा भड़क गया. वहीं बुधवार देर रात नरेश मीणा के समर्थक और प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया. और उसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया. लेकिन नरेश मीणा भारी भीड़ के बीच पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. और कई STF जवान भी घायल हो गए.