Naresh Meena Slap Case: समरावता गांव में नरेश मीणा समर्थकों ने किया पथराव, कई वाहनों में लगाई आग, पुलिस जवानों को भी आई चोट

Naresh Meena Slap Case: समरावता गांव में नरेश मीणा समर्थकों ने किया पथराव, कई वाहनों में लगाई आग, पुलिस जवानों को भी आई चोट

टोंकः नरेश मीना द्वारा SDM को थप्पड़ मारने से जुड़े प्रकरण के बाद देर रात समरावता गांव में समर्थकों ने पथराव किया. समर्थक और ग्रामीण धरनास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे थे. पुलिस ने पथराव कर रहे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया. प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा समर्थकों को भी हिरासत में लिया. 

समर्थक और ग्रामीण धरनास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे थे. समरावता में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई. ऐसे में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समरावता में आंसु गैस के गोले छोड़े गए. पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 

नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरारः
हालांकि कुछ ही देर में नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस ने भारी हंगामे के बीच नरेश को हिरासत में लिया था. लेकिन फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. पुलिस के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था. दिन में SDM के थप्पड़ के बाद समरावता में धरने पर बैठा था. 

सीएम भजनलाल ने दिए निर्देशः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली घटना का अपडेट लिया. और मामले पर सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने DGP यूआर साहू से मामले की जानकारी ली.मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से भी सीएम ने बात की. जिसके बाद मामले में सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए.