नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण, RAS एसोसिएशन ने कल सुबह तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल की दी चेतावनी

नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण, RAS एसोसिएशन ने कल सुबह तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल की दी चेतावनी

जयपुरः नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण को लेकर RAS एसोसिएशन की सचिवालय में आपात बैठक हुई. कल सुबह तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी है. साथ ही नेट डाउन की भी चेतावनी दी है. 

कल सुबह 10 बजे RAS एसोसिएशन के जयपुर पोस्टेड पदाधिकारी, सदस्य फिर इकट्ठा होंगे. अधिकारी जिला व संभाग स्तर पर ज्ञापन भी देंगे. और 15 नवंबर को फिर एसोसिएशन की बैठक होगी. जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा.  

RAS एसोसिएशन में आक्रोशः
उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर RAS एसोसिएशन में आक्रोश है. RAS एसोसिएशन ने CMO में मुलाकात की. CM के ACS शिखर अग्रवाल से मुलाकात की. ACS होम आनंद कुमार से भी मुलाकात की. आरोपी देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मारा था. RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि अगर आज शाम तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कल से RAS अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे.

एसडीएम को सुरक्षा दिलाने की मांगः
नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के प्रकरण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से RAS एसोसिएशन पदाधिकारी मिले. एसडीएम को सुरक्षा दिलाने की मांग की है. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन हड़ताल कराएंगे. 

प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देशः
SDM को थप्पड़ मारने के प्रकरण को लेकर निर्वाचन विभाग का सख्त रुख है. संबंधित SDM को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए है. मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से हंगामा करने का आरोप है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि आज राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. देवली उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, सलूम्बर, रामगढ़, खींवसर के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हुआ.