टोंकः देवली-उनियारा के समरावता में थप्पड़ कांड के बाद उपद्रव-आगजनी हो गई. देखते ही देखते स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. प्रदर्शनकारियों और समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ऐसे में मामले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस गोले छोड़े. साथ ही पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया. प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा समर्थकों को भी हिरासत में लिया.
हंगामें के बीच फरार हुआ नरेश मीणाः
हालांकि कुछ ही देर में नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस ने भारी हंगामे के बीच नरेश को हिरासत में लिया था. लेकिन फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. कई घायल STF जवान भी घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया. सआदत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जवानों का उपचार किया गया.
छोड़े आंसू गैस के गोलेः
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का वीडियो सामने आया. वीडियो में नरेश मीणा को समर्थक सहारा देकर ले जाते दिख रहे है. वीडियो में पुलिस पर पथराव करते हुए भी कई उपद्रवी दिख रहे है. इसी उपद्रव के बाद समरावता में हालात बिगड़े थे. कई पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई. और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. ऐसे में स्थित पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. हालांकि फिलहाल मौके पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं.
कई पुलिसकर्मी हुए घायलः
DIG अजमेर रेंज ओमप्रकाश उनियारा पहुंचे है. जहां SP विकास सांगवान से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी जुटाई. उनियारा पुलिस के सर्किल ऑफिस में जानकारी जुटाई. जिसके बाद मामले में कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. नरेश मीणा के समर्थकों ने समरावता में जमकर उत्पात मचाया था. उपद्रवियों ने पुलिस के वाहन भी फूंके थे, कई पुलिसकर्मी घायल हुए. घटनाक्रम में कई उपद्रवियों को चोटें भी आई.
सीएम भजनलाल ने सख्ती से निपटने के दिए निर्देशः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली घटना का अपडेट लिया. और मामले पर सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने DGP यूआर साहू से मामले की जानकारी ली.मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से भी सीएम ने बात की. जिसके बाद मामले में सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए.