नरेश मीणा के समर्थक हुए उग्र, सरपंच तोलाराम की गाड़ी को किया आग के हवाले

नरेश मीणा के समर्थक हुए उग्र, सरपंच तोलाराम की गाड़ी को किया आग के हवाले

बारांः नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए है. सरपंच तोलाराम की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. कांग्रेस नेता तोलाराम के बेटे पर नरेश मीणा ने हमले का आरोप लगाया. 

अंता विधानसभा क्षेत्र के आकेड़ी गांव में हमला किया गया. CO हरिराम सोनी, छुट्टन लाल मीणा और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नरेश मीणा के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे है.