झारखंड के चतरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

चतरा: झारखंड के चतरा जिले के नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हो गयी जिसमें एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर निकली केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन और जिला बल के जवानों की भाकपा माओवादी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुयी जिसमें एक नक्सली मारा गया जिसकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है.

उन्होंने बताया कि चतरा और पलामू जिले की सीमा पर स्थित कुंदा थाना क्षेत्र के कारिमांडर-बुटकुइया गांव से सटे जंगल में यह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि जंगल की घेराबंदी कर अब भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सोर्स- भाषा