जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई छलांग, अबू धाबी, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई छलांग, अबू धाबी, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी

जयपुरः जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने नई छलांग लगाई है. अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. विंटर शेड्यूल में अबू धाबी, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अबू धाबी के लिए विंटर शेड्यूल में एतिहाद एयरवेज प्रति सप्ताह 11 उड़ान संचालित करेगा. 

थाई एयर एशिया और सलाम एयर ने भी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई है. बैंकॉक और मस्कट के लिए प्रति सप्ताह एक फ्लाइट की बढ़ोतरी की गई है. जयपुर एयरपोर्ट से अब तक 6 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. कुआलालंपुर, बैंकॉक, मस्कट, अबू धाबी, शारजाह और दुबई के लिए संचालन होता है. 

एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एयरवेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और सलाम एयर द्वारा फ्लाइट संचालित की जाती है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट से प्रति सप्ताह 42 साप्ताहिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन होगा. पहले 33 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का प्रति सप्ताह संचालन होता था.