जयपुरः आमजन को "खुली हवा",खेल का मैदान और "सुविधा" मिलेगी. सभी योजनाओं में पार्क व खेल का मैदान रखना जरूरी होगा. नई टाउनशिप नीति में यह प्रावधान किया गया है. राज्य मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में नीति को मंजूरी दी है.
कोई भी योजना का आकार छोटा हो या बड़ा सभी आकार की योजनाओं में 15 प्रतिशत भूमि पार्क, खेल का मैदान,सुविधा क्षेत्र और जन उपयोग के लिए छोड़नी जरूरी होगी. 15 प्रतिशत में 7 प्रतिशत भूमि पार्क और खेल के मैदान के लिए छोड़नी होगी. 8 प्रतिशत भूमि जन सुविधा और जन उपयोग के लिए छोड़नी होगी.