World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, सर्जरी के चलते ये खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, सर्जरी के चलते ये खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड के खेमे से बुरी खबर सामने निकलकर आ रही है. इंग्लैंड की खिलाफ चोटिल हुए टीम साउदी को अब सर्जरी करनी होगी. खिलाड़ी बाएं हाथ में फैक्चर से जूझ रहे है. जिसपर अब टीम के कोच गैरी स्टीड ने जानकारी साझा करते हुए अपडेट दिया है.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इंग्लैंड के चौथे मैच में साउदी चोटिल हुए थे जिसपर अब सर्जरी करनी होगी. इस दौरान खिलाड़ी को कई समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि उनके अंगूठे में कुछ पिन और बोल्ट कसे जायेंगे. ऐसे में वापसी करते वक्त खिलाड़ी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. हमें उम्मीद है कि आईसीसी वर्ल्ड कप में वापसी करते हुए खिलाड़ी 5 अक्टूबर को टीम के पहले मैच में मौजूद रहेंगे.
 
इंग्लैंड के खिलाफ हुए थे चोटिलः
दरअसल खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में चोटिल हुए थे. कैच के दौरान साउदी के अंगूठे में चोट लगी थी. इसके बाद जब उसका सीटी स्कैन कराया गया तो पता चला कि फैक्चर हुआ है. और अब टीम साउदी को सर्जरी करानी होगी. जो कि आने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए चिंता का विषय है. 

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाना है. जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.