50 दिन पूरी दुनिया के लिए होंगे उथल-पुथल वाले ! कई देशों में बढ़ेगा तनाव... युद्ध में आएगी तेजी

50 दिन पूरी दुनिया के लिए होंगे उथल-पुथल वाले ! कई देशों में बढ़ेगा तनाव... युद्ध में आएगी तेजी

जयपुरः 50 दिन पूरी दुनिया के लिए उथल-पुथल वाले होंगे. 7 जून से 50 दिन तक दुनिया में भयंकर उथल-पुथल होंगे. मंगल और केतु राशि का सिंह राशि में विस्फोटककारी मिलन है. नामचीन आचार्यों, ज्योतिषियों के मुताबिक 1989 के बाद ऐसा योग आया. इन 50 दिनों में दुनिया में विमान दुर्घटनाओं की आशंकाएं बनी रहेंगी. 

कई देशों में तनाव बढ़ेगा और जहां अभी युद्ध चल रहा वहां तेजी आएगी. ज्वालामुखी एक्टिव होने के साथ त्सुनामी की संभावना है. दक्षिणी गोलार्ध के देशों में खास कर राजनैतिक अस्थिरता बढ़ सकती है. दुनिया में आतंक बढ़ने के साथ चीन में भी हालात बिगड़ सकते है.