मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस एक बार फिर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली यह पावर कपल अक्सर अपनी जिंदगी के खास पल फैंस के साथ साझा करता है, और हाल ही में सामने आया एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
निक जोनस द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में दोनों की छुट्टियों की खूबसूरत झलकियां देखने को मिल रही हैं. वीडियो की शुरुआत समुद्र किनारे अकेले खड़े निक से होती है. स्क्रीन पर लिखा आता है "Without her" और साथ में एक उदासी भरा इमोजी दिखाई देता है. निक ने ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट, शॉर्ट्स और रेड कैप पहनी हुई है. वीडियो के बैकग्राउंड में उनके बैंड जोनास ब्रदर्स का लेटेस्ट गाना "I Can’t Lose" बज रहा है.
जैसे ही गाने की बीट तेज होती है, प्रियंका चोपड़ा दौड़ती हुई निक के पास आती हैं और उन्हें गले लगाकर किस करती हैं. ये रोमांटिक पल फैंस के दिलों को छू गया है. दोनों का चुलबुला और प्यार भरा अंदाज देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और वीडियो को वायरल कर रहे हैं.
फैंस इस कपल को "परफेक्ट जोड़ी" बता रहे हैं और कमेंट्स में दिल और फायर इमोजी की भरमार है. एक यूज़र ने लिखा, "आप दोनों को देखकर प्यार पर फिर से यकीन हो गया!" निक और प्रियंका की ये दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री एक बार फिर साबित करती है कि वे न केवल एक-दूसरे के लिए बने हैं, बल्कि फैंस के भी फेवरेट हैं.