अब अगले बरस होंगे बाबा बर्फानी के 'दीदार' ! यात्रा 7 दिन पहले बंद, 4.14 लाख भक्तों ने किए दर्शन

अब अगले बरस होंगे बाबा बर्फानी के 'दीदार' ! यात्रा 7 दिन पहले बंद, 4.14 लाख भक्तों ने किए दर्शन

नई दिल्लीः बाबा बर्फानी की यात्रा इस बार समय से पहले ही बंद कर दी गई है. ऐसे में अब बाबा के भक्तों को दर्शन के लिए फिर से एक साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा. अब अगले बरस बाबा बर्फानी के 'दीदार' होंगे. दरअसल यात्रा इस बार 7 दिन पहले ही बंद कर दी गई है. 31 दिन चली यात्रा में 4.14 लाख भक्त पहुंचे. 

खराब मौसम,सुरक्षा के चलते अमरनाथ यात्रा फिलहाल बंद की गई है. 3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी. लेकिन मौसम के रुख को देखते हुए 7 दिन पहले बंद की गई है. इस बार 4.14 लाख यात्रियों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए. 

भंडारे वाले फैसले से निराशः
बीते साल यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त तक यानी 52 दिन चलनी थी, लेकिन 10 दिन पूर्व ही बंद कर दी गई. इस बार भी मौसम के चलते समय से पहले ही बंद की गई है. ऐसे में 38 दिन की तैयारी से पहुंचे भंडारे वाले भी फैसले से निराश हुए है. सभी के पास 11 अगस्त तक यात्रियों के लिए भंडारे का राशन था.