Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,092 हुई

Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,092 हुई

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 865 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,179 से घटकर 9,092 रह गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,818 हो गयी है. 

मृतकों में वह एक मरीज भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.49 करोड़ (4,49,84,923) हो गए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गयी है.

मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,44,013 हो गयी है तथा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. सोर्स- भाषा