उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार ली जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिलाई शपथ

उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार ली जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण आयोजित किया गया. उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के 14वें मुख्यमंत्री बने हैं.

उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई है. उमर अब्दुल्ला के साथ 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. सुरिंदर कुमार चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

वहीं सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, जावेद डार, सतीश शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि यह कर्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुआ. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी मौजूद रही. 

वहीं, कांग्रेस ने उमर सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. उमर अब्दुल्ला दोपहर 3 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करेंगे. इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने 2009 से 2014 तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था.  NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटों पर जीत मिली थी.