टोंक: देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव के तहत समरावता में मतदान केंद्र पर अब तक सिर्फ 1 वोट डला है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी ग्रामीणों से वार्ता कर रहे है. मौके पर ASP बृजेन्द्र सिंह भाटी, गीता चौधरी, मालपुरा SDM अमित चौधरी, जहाजपुर पुलिस सर्किल ऑफिसर नरेंद्र पारीक, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
वहीं इसी तरह देवली उनियारा के बीसलपुर गांव के बूथ संख्या-25 पर भी ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार किया हुआ है. पेयजल की समस्या को लेकर मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार किया है. स्थानीय प्रशासन लोगों से समझाइश के प्रयास कर रहा है. बूथ संख्या 25 पर करीब 269 मतदाता है. विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था.
सुबह 11 बजे तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग:
दौसा में 20.43%, सलूंबर में 26.26%, झुंझुनूं में 23.12%, देवली-उनियारा में 22.69%, चौरासी में 26.42%, रामगढ़ में 28.97% खींवसर में 26.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सुबह 9 बजे तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग:
देवली-उनियारा में 8.53 %, चौरासी में 10.54%, रामगढ़ में 14.64%, खींवसर में 10.62%, दौसा में 8.72%, सलूंबर में 10.66%, झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ है.