नई दिल्ली: संसद में आज मानसून सत्र का चौथा दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है. बजट में भेदभाव को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में मर्यादा में रहें, संसदीय परंपराओं का पालन करें.
संसद में आज मानसून सत्र का चौथा दिन
— First India News (@1stIndiaNews) July 25, 2024
दोनों सदनों की चल रही कार्यवाही, बजट में भेदभाव को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा, हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा...#FirstIndiaNews #Sansad @sansad_tv @ombirlakota @loksabhaspeaker pic.twitter.com/Wtaz0uPofF
सदन की गरिमा बनाए रखें. आसन को चुनौती देने का काम नहीं करें. लोकसभा में केरल में उड़ान सेवा में देरी को लेकर सवाल पूछा गया. सवाल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि वैसे तो ये सवाल एयर इंडिया को लेकर पूछा गया तो उसका जवाब हमने दिया था.
#Delhi: संसद में आज मानसून सत्र का चौथा दिन
— First India News (@1stIndiaNews) July 25, 2024
दोनों सदनों की चल रही कार्यवाही, लोकसभा में केरल में उड़ान सेवा में देरी को लेकर पूछा गया सवाल...#FirstIndiaNews #Sansad #Loksabha @LokSabhaSectt pic.twitter.com/VBwWGtEeeY
जहां कैंसिलेशन और देरी की बात आती है तो अप्रैल में 14, मई में 132 और जून में 18 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. तीनों महीनों में मिलाकर 168 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.