राहें हुई जुदा, हार्दिक पांड्या और नताशा ने लिया तलाक, अब किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्य ?

राहें हुई जुदा, हार्दिक पांड्या और नताशा ने लिया तलाक, अब किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्य ?

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा की राह अब अलग हो गई है. दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक की खबरों पर पुष्टि कर दी है. एक्स पर पोस्ट कर कपल ने इस बात का ऐलान किया. जिसको देख एक बार के लिए फैंस को भी झटका लगा. क्योंकि हाल ही में नताशा को अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. और इसके बाद तलाक की खबर सामने आ गई. 

सोशल मीडिया पर दोनों ने नोट साझा करते हुए लिखा कि 4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने एक साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, और हमारा मानना ​​है कि यह हम दोनों के लिए सर्वोत्तम हित में है. हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था, उस खुशी, आपसी सम्मान और सहयोग को देखते हुए जिसका हमने एक साथ आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया. 

हमें अगस्त्य का आशीर्वाद प्राप्त है, जो हम दोनों के जीवन के केंद्र में रहेगा और हम यह सुनिश्चित करने के लिए सह-अभिभावक होंगे. कि हम उसे वह सब कुछ दें जो हम उसकी खुशी के लिए कर सकते है. हम ईमानदारी से इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए आपके समर्थन और समझ का अनुरोध करते है.

बता दें कि बीते कई महीने से इस बात को लेकर चर्चाएं तेज थी पहले आईपीएल और फिर उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भी नताशा को मैदान पर नहीं देखा गया था फिर वो चाहे टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हो या जीत का जश्न. हर कही नताशा हार्दिक से दूरी बनाए हुए थे. 

Advertisement