पेमा खांडू बने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल केटी परनाइक ने दिलाई शपथ

अरुणाचल प्रदेशः अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण आयोजित किया गया. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है. राज्यपाल केटी परनाइक ने खांडू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. इसके साथ ही पेमा खांडू तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के सीएम बने है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेता मौजूद रहे. 

पेमा खांडू के साथ पीडी सोना, मामा नटुंग, दासंगलु पुल, केंटो जिनी, जीडी वांगसू, बियुराम वाहगे, न्यातो दुकाम, वांगकी लोवांग, बालो राजा और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली. 

इससे पहले बुधवार को पेमा खांडू को सर्वसम्मति के साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया. खांडू भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए थे. 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटें है. नतीजों में भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए जीत दर्ज की. 60 सीटों में से 46 सीटें भाजपा को मिली. जबकि नेशनल पिपुल्स पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली है. इसके बाद अब पेमा खांडू राज्य ने राज्य के सीएम पद के रूप में शपथ ले ली है.