पेमा खांडू होंगे अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, दोबारा संभालेंगे राज्य की कमान

अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा. इसको लेकर अब जवाब मिल गया है. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. खांडू भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए है. खास बात ये है कि पेमा खांडू दोबारा अरुणाचल प्रदेश के सीएम बनेंगे. 

इसके बाद पेमा खांडू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अत्यंत विनम्रता के साथ, मैं माननीय प्रधान मंत्री श्री के दृष्टिकोण के अनुरूप विकासोन्मुख शासन के एक और कार्यकाल में भाजपा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं. 

मैं अपने साथी भाजपा विधायकों का मुझ पर विश्वास जताने के लिए आभारी हूं. मैं चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करने के लिए अपने सांसदों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हार्दिक धन्यवाद देता हूं. अब, आइए अरुणाचल प्रदेश में सर्वांगीण विकास की गति को और तेज करने के लिए मिलकर कड़ी मेहनत करें और 2047 तक समावेशी विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करें. 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटें है. नतीजों में भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए जीत दर्ज की. 60 सीटों में से 46 सीटें भाजपा को मिली. जबकि नेशनल पिपुल्स पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली है.