नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि धर्मेंद्र आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे. धर्मेंद्र ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को छुआ. अपने हर अभिनय में धर्मेंद्र ने गहरी छाप छोड़ी. धर्मेंद्र के जाने से एक युग का अंत हुआ. धर्मेंद्र अपनी सादगी, विनम्रता के लिए जाने जाते थे.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके परिवार समेत एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान और अक्ष्य कुमार जैसे अभिनेता इस दौरान मौजूद रहे. धर्मेंद्र कुछ वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में परेशानी आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी.
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली. फिल्म अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की न्यूज एजेंसी IANS ने पुष्टि की. धर्मेंद्र के परिजन विले पार्ले श्मशान पहुंचे. हेमा मालिनी विले पार्ले श्मशान पहुंची थी. इससे पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही थी. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर एंबुलेंस पहुंची. धर्मेंद्र के आवास परिवार के लोग पहुंचे. बेटी ईशा देओल भी धर्मेंद्र के घर पहुंचीं.घर पर बैरिकेडिंग की गई थी. विले पार्ले श्मशान घाट में भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई.
एक्टर सलमान खान मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे.फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे. मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के परिवार की तरफ से ऑफिशियल बयान का इंतज़ार है.फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने लिखा-'इंडस्ट्री ने एक लीजेंड खो दिया. धर्मेंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र . फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया - "यह एक युग का अंत है.एक बहुत बड़ा मेगा स्टार.वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे.वे सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि ही-मैन अगले माह 90 साल के होने वाले थे. 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में जन्म हुआ था. 2024 में फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' में आखिरी फिल्म में काम किया था. 1960 में धर्मेंद्र की पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' रिलीज हुई थी.