हरियाणाः पीएम मोदी आज हरियाणा दौरे पर है. जहां मोदी ने पलवल में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में चुनाव होना है. लेकिन J&K में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. आपके आशीर्वाद और सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार. मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं.
कांग्रेस कभी खुद मेहनत नहीं करती है. डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में विकास किया है. कांग्रेस दलित विरोधी है. कांग्रेस ने कई मुद्दों को उलझाकर रखा है. कांग्रेस ने लोगों को तरसाकर रखा है. J&K में कांग्रेस ने संविधान लागू नहीं होने दिया. कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने के सपने देख रही है. हरियाणा कांग्रेस में कलह मची है. कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करती है.
दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है. हरियाणा में वही रहता है. आपने दिल्ली में तीसरी बार हमारी सरकार बनाई है. कांग्रेस झूठे वादे करती है. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनानी है. कांग्रेस ने 60 साल राज किया, लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं किया. हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है. भरोसा दिल से, भाजपा फिर से. कार्यकर्ता के रूप में मैंने हरियाणा को करीब से देखा है.