NDA सांसदों के साथ बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- नेहरू ने दो बार देश का बंटवारा किया

NDA सांसदों के साथ बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- नेहरू ने दो बार देश का बंटवारा किया

नई दिल्ली : NDA सांसदों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहरू ने दो बार देश का बंटवारा किया था.  सिंधु का 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दिया.  नेहरू का समझौता किसान विरोधी था. 

नेहरू की गलतियों को सुधारने की कोशिश की जा रही है. किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. हम कांग्रेस के पाप धोते-धोते थक गए हैं. राधाकृष्णन ओबीसी समाज के जमीनी नेता हैं. राधाकृष्णन राजनीति में खेल नहीं करते हैं.  उनके जीवन में कोई विवाद नहीं, वह सरल व्यक्ति हैं.