पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से बात की, बोले- परिक्रमा करना भारत की सदियों पुरानी परंपरा

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से बात की, बोले- परिक्रमा करना भारत की सदियों पुरानी परंपरा

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से बात की. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. जो कि 14 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि शुभांशु आप युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. भारत का परचम लहराने के लिए बधाई. वहां सब कुशल मंगल है,आप सुरक्षित हैं. आप के साथ 140 करोड़ भारतीयों की भावना. परिक्रमा करना भारत की सदियों पुरानी परंपरा. 

हमें खुद का स्पेस स्टेशन बनाना है. मिशन गगनयान को आगे बढ़ाना है. आप की यात्रा विकसित भारत की यात्रा को गति देगी. गगनयान मिशन की सफलता का पहला अध्याय है. 

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष से पहली बार पृथ्वी को देखा. अंतरिक्ष से भारत भव्य दिखता है. अंतरिक्ष से पृथ्वी एक जैसी दिखती है. यहां की परिस्थिति पृथ्वी से अलग है. अंतरिक्ष में मेरे मन में भारत दौड़ता है. भारतीय वैज्ञानिक कई नई खोज कर रहे हैं. अंतरिक्ष में किया रिसर्च देश के लिए लाभकारी है.