पीएम मोदी का आज युवाओं को तोहफा, 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

पीएम मोदी का आज युवाओं को तोहफा, 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज युवाओं को तोहफा देंगे. 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 17वें रोजगार मेले में सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे. अब तक युवाओं को 10 लाख से अधिक नियुक्तियां की जा चुकी है. देशभर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित रोजगार मेला हो रहा है. 

जहां नवचयनित युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र मिलेंगे. पीएम मोदी वीसी के जरिए देशभर के युवाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह,केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी शामिल होंगे. रोजगार के क्षेत्र में सरकार की पहल,अवसरों के विस्तार पर भी चर्चा करेंगे. कार्यक्रम का मकसद युवाओं को न केवल रोजगार देना बल्कि ‘सेवा भाव’के साथ राष्ट्र निर्माण में जोड़ना है,नौकरी की प्रक्रिया पारदर्शी हो. इस पहल से रोजगार सृजन,प्रशासनिक कार्यक्षमता दोनों में सुधार हो रहा है.