Pali News: चुनाव नजदीक आते ही बढ़ी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, हाईवे पर पिकअप से पुलिस ने जब्त किया 79 लाख की अवैध डोडापोस्त

Pali News: चुनाव नजदीक आते ही बढ़ी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, हाईवे पर पिकअप से पुलिस ने जब्त किया 79 लाख की अवैध डोडापोस्त

रायपुर: रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के सेन्दड़ा थाना इलाके में अवैध डोडापोस्त से भरी एक लोडिंग पिकअप गाड़ी पलटने से उसमे भरा अवैध डोडापोस्त पुलिस ने जब्त किया है. सेन्दड़ा थानाप्रभारी बुधाराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद भीलवाड़ा की ओर से आ रही  एक पिकअप गाड़ी आर जे 06 जीबी 7975 के नेशनल हाईवे फोरलेन 162 पर नाकाबंदी कर चालक को रुकने का इशारा करने पर तेज रफ़्तार से गाड़ी बढ़ाते हुए फोरलेन पर बना डिवाइडर से वाहन को कुदाने का प्रयास किया, 

इस दौरान पिकअप गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क से नीचे उतर गई. नाकाबंदी कर रही पुलिस भी समय रहते पिकअप के पास पहुची तब तक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 26 कट्टो में 527 किलो अवैध डोडापोस्त भरा मिला. थानाप्रभारी चौधरी ने बताया कि इसकी बाजार में कीमत करीब 79 लाख बताई जा रही है. अवैध डोडापोस्त के साथ पुलिस ने वाहन को जब्त कर फरार चालक की तलाश की मगर अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर को सेन्दड़ा पुलिस पकड़ने में नाकाम रही. इधर अवैध डोडापोस्त के मामले में जांच रायपुर मारवाड़ थानाप्रभारी सुरेश चौधरी को सौपी गई है.

चुनावों से पहले बड़े स्तर पर स्टॉक करने का अंदेशा
2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी फोरलेन से होकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने व अवैध डोडापोस्त के साथ अन्य नशीले पदार्थो को आचार सहिंता से पहले तस्कर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने की फिराक में लगे हए है. जिसके चलते बड़े स्तर पर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की एमपी समेत मेवाड़ क्षेत्र से तस्करी कर मारवाड़ क्षेत्र में लाया जाकर ढाबे व अन्य तस्कर तक सप्लाई किया जाता है. ऐसे में फोरलेन पर स्थित थाने व जिस थाना इलाके से होकर यहा तक आने वाले बेरोकटोक अवैध वाहनों के लिए भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है. सेन्दड़ा पुलिस की ओर की से जब्त अवैध डोडापोस्त तस्करी कर कहा ले जाया जा रहा था. इसके लिए पुलिस जांच में जुटी है.