नई दिल्ली: महाराष्ट्र कैश कांड में भाजपा नेता विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को लीगल नोटिस भेजा है. सुप्रिया सुले, सुप्रिया श्रीनेत को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. इस बात की जानकारी खुद विनोद तावड़े ने दी है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वाले दिन (19 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि विनोद तावड़े को मतदाताओं को 5 करोड़ रुपये बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
इसको लेकर विनोद तावड़े ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई करूंगा. मुझे और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश हुई है. मैं पिछले 40 वर्षों से राजनीति में हूं, लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया इस तरह के बयान से में बहुत आहत हुआ हूं.
महाराष्ट्र कैश कांड: विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस
— First India News (@1stIndiaNews) November 22, 2024
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को लीगल नोटिस भेजा, सुप्रिया सुले, सुप्रिया श्रीनेत को भेजा गया लीगल नोटिस...#FirstIndiaNews #MaharashtraCashScandal #VinodTawde @kharge @INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/xilGI0RnCo