नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आज होगी. महाराष्ट्र में 2086 निर्दलीय समेत 4136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. महाराष्ट्र में 288 मतगणना केंद्र पर 288 मतगणना पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे.
मुंबई के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. वहीं झारखंड चुनाव में 1211 प्रत्याशियों में 128 महिलाएं तथा 591 निर्दलीय शामिल हैं. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखना चाह रहा है. वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी कर रहा सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है. दूसरी ओर झारखंड में NDA जीत पर नजर गड़ाए हुए है. सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में जीत के प्रति आश्वस्त है.
13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का भी परिणाम आएगा. राजस्थान की सात, बंगाल की छह, पंजाब और बिहार में चार-चार सीटों पर भी परिणाम आएगा.
वहीं असम की पांच सीटों, कर्नाटक में तीन सीटों, मध्य प्रदेश और केरल में दो-दो सीटों, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में एक-एक सीट पर भी मतगणना होगी. नांदेड़ और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज काउंटिंग होगी.