Jhansi Medical College Fire: जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित, नवजात बच्चों की मौत की करेगा जांच

Jhansi Medical College Fire: जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित, नवजात बच्चों की मौत की करेगा जांच

नई दिल्ली: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं की मौत के मामले में प्रशासन ने जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल बना दिया है. ये पैनल नवजात बच्चों की मौत की जांच करेगा.

बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात आग लग गई. जिसमें झुलसने से 10 बच्चों की मौत हो गई. अस्पताल के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. एनआईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. 

आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल बना दिया है. अब यह माना जा रहा है कि इस घटना के बाद चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पर गाज गिर सकती है.

पीड़ित परिजनों का मेडिकल कॉलेज में हंगामा:
वहीं इस घटना से पीड़ित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के गेट पर हंगामा कर दिया है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चों का पता नहीं चल पा रहा है. मेडिकल कॉलेज कोई जानकारी नहीं दे रहा है.