नई दिल्ली : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात आग लग गई. जिसमें झुलसने से अब तक 10 बच्चों की मौत हो गई है. अस्पताल के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. एनआईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना पर संज्ञान:
वही झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना पर सीएम ने संज्ञान लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. सीएम योगी ने झांसी कमिश्नर और DIG को निर्देश देते हुए घटना की जांच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही योगी आदित्यनाथ ने झांसी हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर घटना की ली विस्तृत जानकारी:
मुख्यमंत्री के निर्देश पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रात को ही महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुच गए जहां उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली.
DM ने दी हादसे की जानकारी:
DM अविनाश कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के समय मेडिकल कॉलेज के NICU जो स्टाफ उपस्थित था. उससे मिली प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार साढ़े 10 से 10:45 बजे के बीच में NICU की अंदर वाली यूनिट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. NICU के दो वार्ड हैं, बाहर वार्ड में जो बच्चे थे उन सभी को बचा लिया गया है. अंदर वाले में क्रिटिकल कंडीशन में बच्चे भर्ती थे. उन्हीं में से 10 बच्चों की मौत की सूचना है, कई बच्चे घायल हैं. सभी का उपचार चल रहा है. घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है.