जयपुरः फर्जी तरीके से राशन उठाने वालों पर 'लगाम' कसने की तैयारी की जा रही है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण प्रणाली में बदलाव किया जा रहा है. E-KYC नहीं कराने पर लाभार्थियों को 1 नवंबर से राशन नहीं मिलेगा. सितंबर महीने में बिना E-KYC के लाभार्थियों को राशन दिया जा रहा है.
लेकिन अगले महीने योजना में E-KYC कराने पर ही राशन मिल पाएगा. सस्ता राशन लेने के लिए लाभार्थियों को 31 अक्टूबर तक E-KYC करवानी होगी. 1 नवंबर से बिना E-KYC वालों का नाम पात्रता सूची से भी हटा दिया जाएगा. लाभार्थी को वापस नाम जुड़वाने के लिए शुरू से पूरी प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी.
अभी खाद्य सुरक्षा योजना में 4.46 करोड़ लाभार्थियों की सूची है. इनमें से अभी तक 3.60 करोड़ लाभार्थियों की E-KYC की जा चुकी है. यानी खाद्य सुरक्षा योजना में करीब 86 लाख लोगों की E-KYC अभी पेंडिंग है. नई व्यवस्था के बाद 10 लाख फर्जी तरीके से राशन लेने वाले लोग कम होने का दावा है.