फरीदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर क्षेत्र के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि लंबे समय के बाद मनोहर लाल खट्टर की सरकार आई है जो संपूर्ण विकास कर रही है.
शाह ने यहां हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और तीन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिनकी कुल लागत करीब 6,629 करोड़ रुपये है. इस दौरान उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखे हमले किए. शाह ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नीत कांग्रेस सरकार भष्टाचार के लिए जानी जाती थी. उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला नीत इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की सरकार पर भी उनका नाम लिए बिना प्रहार किया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अकसर हुड्डा पर अपने कार्यकाल के दौरान परियोजनाओं में भेदभाव करने और विकास कार्य रोहतक तक सीमित रखने का आरोप लगाते रहे हैं. फरीदाबाद में ‘जन उत्थान’ रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि खट्टर ने गत आठ साल के अपने कार्यकाल में हरियाणा को बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे समय के बाद कोई मुख्यमंत्री पूरे राज्य के लिए हैं. सोर्स- भाषा