नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबे जीवन की कामना की. इस अवसर पर मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. लोगों के कल्याण के लिए ज्ञान, गरिमा और प्रतिबद्धता की वह एक प्रकाशस्तंभ हैं. राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. उनका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं.
मुर्मू का जन्म 20 जून, 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपरबेड़ा गांव में एक संथाली आदिवासी परिवार में हुआ था. उन्होंने पिछले साल 25 जुलाई को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. इससे पहले वह झारखंड की राज्यपाल रहीं. सोर्स भाषा