नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2024 में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. संसद की घटना की गहराई से जांच जरूरी है. संसद में हुई घटना का मकसद जानना आवश्यक है. जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही है.
ये बात प्रधानमंत्री मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में हुई घटना की लोकसभा स्पीकर गंभीरता से जांच कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 3 राज्यों में सीएम के नए चेहरों पर कहा कि नए चेहरों के पीछे उनकी तपस्या और अनुभव है.
अखबार को दिए इंटरव्यू में बोले प्रधानमंत्री मोदी
— First India News (@1stIndiaNews) December 17, 2023
'2024 में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी, संसद की घटना की गहराई से जांच जरूरी, संसद में हुई घटना का मकसद जानना आवश्यक...#NarendraModi #BJP @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/x0x7GAxzWI
I.N.D.I.A को पहले ही टेस्ट में जनता ने फेल कर दिया. जनता ने अस्थिरता और स्वार्थ की राजनीति को नकारा है. मोदी को जनता-जनार्दन और दैवीय शक्ति का आशीर्वाद है. 22 जनवरी, हर घर अयोध्या, हर घर राम आने का अवसर है. ये सिर्फ मोदी की नहीं 140 करोड़ देशवासियों की खुशी है.