आखिरकार FRC से मंजूर फीस ही लेंगे निजी मेडिकल कॉलेज ! चिकित्सा शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद यूजी काउंसलिंग बोर्ड का बड़ा निर्णय, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे के नाम पर मनमानी फीस वसूली पर आखिरकार ब्रेक लग गया. चिकित्सा शिक्षा विभाग के सख्त आदेश के बाद यूजी काउंसलिंग बोर्ड ने एक तरफ जहां थर्ड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया में एक दिन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से खोले है. साथ ही सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए है कि वे फीस निर्धारण कमेटी से तय फीस को पोर्टल पर तत्काल अपलोड करें. 

राजस्थान में निजी मेडिकल कॉलेजों की ओर से NRI सीटों को मेनेजमेंट सीट में बदलकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे करने को लेकर फर्स्ट इंडिया के खुलासे के बाद आखिरकार यूजी काउंसलिंग बोर्ड को थर्ड राउंड की काउंसलिंग से पहले "यू-टर्न" लेना पड़ा. बोर्ड की वेबसाइड पर अभी तक मेनेजमेंट सीट के लिए डेढ़ से दोगुना तक फीस निर्धारण की सूचना को संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए काउंसलिंग बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग के उस आदेश पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें निर्देश दिए गए है कि फीस निर्धारण कमेटी की तरफ से निर्धारित फीस ही स्टूडेंट्स से वसूली जाए. हालांकि, इस दौरान कुछ निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों से आपत्ति जताई, साथ ही आग्रह किया कि यदि इस व्यवस्था को लागू करना है तो अगली बार से लागू किया जाए. लेकिन बोर्ड चेयरमैन आर के जैन ने सरकार की तरफ से आए मार्गदर्शन को देखते हुए साफ कर दिया कि निजी मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट का कोटा निर्धारित नहीं है, ऐसे में सभी सीट्स पर सामान्य फीस दी लागू होगी. इसके लिए सभी निजी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए गए कि वे पोर्टल पर फीस के फोर्मेट का संशोधित करें. इसके साथ ही थर्ड राउण्ड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को फिर से खोला गया, ताकि आगे फीस कम होने की स्थिति में सभी स्टूडेंट्स को मौका मिल सके.

निजी मेडिकल कॉलेजों में नहीं चलेगी मैनेजमेंट कोटे की मनमानी वसूली !
मैनेजमेंट कोटे को लेकर निजी कॉलेज प्रतिनिधियों के साथ खुला संवाद
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने विडियो कांफ्रेस के जरिए किया संवाद
एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार से काउंसलिंग बोर्ड सदस्य भी वीसी से जुडे
इस दौरान आठ निजी मेडिकल कॉलेज प्रतिनिधियों ने एक स्वर में उठाई मांग
चिकित्सा शिक्षा विभाग के उस आदेश की पालना अगले साल से करवाने का किया आग्रह
जिसमें फीस निर्धारण कमेटी की तरफ से निर्धारित फीस वसूलने के ही दिए गए है निर्देश
साथ ही निजी विवि की तरफ से खुद के स्तर पर फीस तय करने का भी उठाया गया मुद्दा
पूरे राजस्थान में मेडिकल कोर्स की फीस की एक व्यवस्था लागू करने की उठाई गई मांग
इस दौरान सचिव ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में निकाले गए है आदेश
ताजा आदेश इसी साल से लागू होगा, अगले साल के बारे में फीस को लेकर एक कमेटी होगी गठित
वीसी के बाद काउंसलिंग बोर्ड ने जारी किया थर्ड राउण्ड की काउंसलिंग का नया शिड्यूल 

थर्ड राउण्ड की ये रहेगी नई प्रक्रिया
बोर्ड ने थर्ड राउण्ड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 29 अक्टूबर को खोला रजिस्ट्रेशन
इसके बाद काउंसलिंग बोर्ड ने रिवाइज्ड फीस स्ट्रेक्चर को लेकर शुरू की नए सिरे से प्रक्रिया
बोर्ड शिड्यूल के मुताबिक 29 अक्टूबर को रात 11.55 बजे तक ऑनलाइन जमा होंगे दस्तावेज
30 अक्टूबर को PWD/डिफेंस और एनआरआई श्रेणी का होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
31 अक्टूबर और एक नवम्बर को च्वाइस फीलिंग का दिया जाएगा अभ्यथियों को मौका
पांच नवम्बर को जारी होगा रिजल्ट,अगले तीन दिन तक मिलेगा स्टूडेंट्स को ज्वाइनिंग का मौका