लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने हिंदुत्व और राम मंदिर के लिए संघर्ष किया.
ऐसे ही कोई कल्याण सिंह नहीं बन जाता. सीएम योगी ने कहा कि शून्य से शिखर तक कल्याण सिंह ने सफर तय किया. भारत की एकता अखंडता को चुनौती नहीं. जब तक सनातन मजबूत है एकता मजबूत है.
#UttarPradesh: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने किया नमन, संबोधन में कहा-'हिंदुत्व और राम मंदिर के लिए संघर्ष किया...#FirstIndiaNews @myogiadityanath pic.twitter.com/TF3IoMEQ8X
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार में अराजकता थी,भ्रष्टाचार का माहौल था.कल्याण सिंह के निधन पर विपक्ष चुप था. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि PDA का वास्तविक चेहरा सामने आया. कन्नौज, अयोध्या की घटनाएं सभी के सामने है. स्व.कल्याण सिंह राजस्थान राज्यपाल भी रह चुके हैं.