हज के दौरान 1100 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सऊदी सरकार पर उठे सवाल, सऊदी के वरिष्ठ अधिकारी ने किया सरकार का बचाव

हज के दौरान 1100 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सऊदी सरकार पर उठे सवाल, सऊदी के वरिष्ठ अधिकारी ने किया सरकार का बचाव

नई दिल्ली: सऊदी अरब में हज के दौरान 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. भीषण गर्मी से होने वाली मौतों के बाद सऊदी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते सऊदी अरब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हज यात्रा के प्रबंधन के बचाव के लिए सामने आए और सऊदी सरकार का बचाव किया है.

उन्होंने कहा कि किंगडम हज इंतजाम में नाकामयाब नहीं हुआ है. बल्कि लोगों की ओर से गलत निर्णय लिए गए है. जिन्होंने खतरों की चेतावनियों को ध्यान में नहीं रखा. मौतें तब हुई जब शनिवार को माउंट अराफात की तपती धूप में यात्री दुआ मांगने के लिए इकट्ठा हुए. और रविवार को मीना में ‘शैतान को पत्थर मारने’ की रस्म में हिस्सा लिया.

उन्होंने आगे कहा कि ये मौतें खराब मौसम के बीच हुई हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि 577 का आंकड़ा आंशिक है और ये पूरे हज के दौरान हुई मौतों को कवर नहीं करता है.  इस साल 18 लाख तीर्थयात्रियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें 2 लाख सऊदी से हैं, बाकि विदेश से आए हैं.