जयपुर: खाटूश्याम भक्तों के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. स्पेशल ट्रेन का रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रूट पर संचालन किया जाएगा. उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है.
गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.08.24, 04.08.24, 10.08.24, 11.08.24, 15.08.24, 16.08.24, 17.08.24, 18.08.24, 19.08.24, 24.08.24, 25.08.24, 26.08.24, 29.08.24 व 31.08.24 को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.08.24, 04.08.24,10.08.24, 11.08.24, 15.08.24, 16.08.24, 17.08.24, 18.08.24, 19.08.24, 24.08.24, 25.08.24, 26.0 8.24, 29.08.24 व 31.08.24 को रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा,नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
#Jaipur: खाटूश्याम भक्तों के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन
— First India News (@1stIndiaNews) July 30, 2024
स्पेशल ट्रेन का रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रूट पर किया जाएगा संचालन, उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से इस संबंध में जारी की सूचना...#RajasthanWithFirstIndia #KhatuShyam @NWRailways pic.twitter.com/MCp6Is19R6