जयपुर : वित्त विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान को फिर केंद्र से राशि मिली है. राजस्थान को 10,737 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से मिली है. सबसे ज्यादा यूपी को 31,962 करोड़ रुपए की राशि मिली है.
वहीं बिहार को 17,921 करोड़ रुपए की राशि मिली है. मध्यप्रदेश को 13,987 करोड़ रुपए मिले हैं. पश्चिम बंगाल को मिली 13,404 करोड़ रुपए की राशि मिली है. केन्द्रीय करों के रूप में राज्यों को हिस्सा राशि मिली है. भजनलाल सरकार में करीब तीसरी बार केंद्रीय करों की हिस्सा राशि मिली है.
#Jaipur: वित्त विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 10, 2024
राजस्थान को फिर मिली केंद्र से राशि, राजस्थान को मिली 10,737 करोड़ रुपए की राशि, सबसे ज्यादा यूपी को मिली.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/4DlDS05Ywf