जयपुरः राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग जारी है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने प्रचार प्रसार को तेज करने में जुटी है. लेकिन ये चुनावी शोर आज थम जाएगा. आज शाम को चुनावी शोर थम जाएगा. अब प्रचार में सिर्फ आज का दिन शेष रह गया है.
अंतिम दौर में दिग्गजों ने प्रचार में ताकत झोंक रखी है. भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार करेंगे. और अपने-अपने कैंडिडेट्स के लिए वोट मांगेंगे. हालांकि प्रचार थमने के बाद 12 नवंबर को प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. बता दें कि 13 नवंबर प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान होगा.
#Jaipur: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग
— First India News (@1stIndiaNews) November 11, 2024
आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर, अब प्रचार में सिर्फ आज का दिन शेष, अंतिम दौर में दिग्गजों ने प्रचार में झोंकी ताकत...#RajasthanbyElections2024 #Congress #BJPRajasthan @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/vpk4Ll4YAG