जयपुर: राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया है.
इस संबंध में वित्त (आबकारी) विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 23 नवम्बर , 2023 की शाम से 25 नवम्बर, 2023 को मतदान समाप्ति तक राज्य में सूखा दिवस रहेगा.
#Jaipur: विधानसभा चुनाव 2023
— First India News (@1stIndiaNews) October 17, 2023
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सूखा दिवस घोषित, मतगणना दिवस पर सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित, वित्त (आबकारी) विभाग की ओर से जारी हुए...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanElection2023 @RajCMO @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/CICuWyvWwV
पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को शराब एवं ऐसी प्रकृति के अन्य मादक पदार्थ के विक्रय एवं वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 को भी सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया गया है.