VIDEO: राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी वन्य जीव गणना का समापन, प्रदेशभर के वन क्षेत्र में 1000 से ज्यादा वाटर पॉइंट्स पर हुई वन्य जीव गणना

जयपुर: राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी वन्य जीव गणना का समापन हो गया. प्रदेशभर के वन क्षेत्र में 1000 से ज्यादा वाटर पॉइंट्स पर वन्य जीव गणना हुई. 10 हजार से ज्यादा वनकर्मी और वॉलंटियर्स वन्य जीव गणना में शामिल रहे. 

मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय के नेतृत्व में 24 घंटे वन्य जीव गणना चली. वाटर होल पद्धति से बाघ, बघेरे, भालू, जरख सहित विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों की संख्या का आकलन किया गया. 24 घंटे में वाटर पॉइंट्स पर आए वन्यजीवों की संख्या का आकलन और कैमरा ट्रैप की तस्वीरें का मिलान होगा. 

आंकड़ों को परिष्कृत कर प्रमाणिक आंकड़े बाद में सार्वजनिक किए जाएंगे. प्रदेशभर में 3 लाख से ज्यादा वन्यजीवों की संख्या के आकलन का अनुमान है. तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी वन्य जीव गणना सफल रही.