Rajasthan By Election 2024 Voting: रामगढ़ में दुल्हन मोनिका सोनी, दूल्हे पुनीत सोनी के साथ किया मतदान, फिर हुई दुल्हन की विदाई

Rajasthan By Election 2024 Voting: रामगढ़ में दुल्हन मोनिका सोनी, दूल्हे पुनीत सोनी के साथ किया मतदान, फिर हुई दुल्हन की विदाई

अलवर/जयपुर: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. वहीं अलवर की रामगढ़ विधानसभा के लिए उपचुनाव जारी है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत मतदान हुआ. नौगांवा में दुल्हन मोनिका सोनी, दूल्हे पुनीत सोनी के साथ मतदान किया. मतदान के बाद दुल्हन मोनिका की विदाई हुई.

खींवसर विधानसभा उपचुनाव जारी:
नागौर के खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. खींवसर में सुबह 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत मतदान हुआ. नागौर के खींवसर में दुल्हनों ने विदाई से पहले मतदान किया. ग्राम पंचायत बुनरावता में पूजा और सरस्वती ने विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंची. मतदान देकर जिम्मेदारी का संदेश दिया. प्रातः 7 बजे बूथ पर जाकर मतदान किया. भगवान प्रजापत की प्रेरणा से मतदान का कर्तव्य निभाया.खींवसर विधानसभा उपचुनाव-2024 के मूण्डवा के कुचेरा में मतदाता की तबीयत बिगड़ गई. मतदाता कालूराम को जिला अस्पताल रैफर किया. कालूराम कुचेरा बूथ नम्बर 210 पर मतदान करने आए थे. वहीं कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात जवान को हार्टअटैक आया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान और RAC के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया. मूण्डवा वृत्ताधिकारी की गाड़ी से घायल जवान को कुचेरा अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को नागौर रैफर किया.

चौरासी सीट उपचुनाव के लिए वोटिंग:  
बात करें डूंगरपुर की चौरासी सीट की, तो यहां पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सांसद राजकुमार रोत ने मतदान किया है. चौरासी विधानसभा में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. वोटिंग को लेकर चौरासी विधानसभा सीट के मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. यहां मतदाता नाव में बैठकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाता मतदान करने पहुंचे हैं. सलाखड़ी बूथ पर आकर उन्होंने मतदान किया है. 129 मतदाताओं ने नाव में बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

सलूम्बर उपचुनाव के लिए मतदान जारी: 
सलूम्बर विधानसभा सीट पर 7 बजे मतदान शुरू हो गया. इस विधानसभा क्षेत्र के 297977 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सलूम्बर में कुल 363 मतदान दल आए है, 302 बूथ बनाए गए हैं. 296 पूरी विधानसभा में बूथ हैं जबकि 6 सहायक बूथ हैं. उप चुनाव में मतदान को लेकर1500 कार्मिक लगे हैं. 151547 है पुरुष मतदाता हैं जबकि 1 लाख 46 हजार 430 महिला मतदाता  है.

देवली-उनियारा मतदान जारी: 
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाता पहुंचने लग गए हैं. देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा ने मतदान किया है. रोहित गांव में परिजनों के साथ मतदान किया. 

झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग: 
झुंझुनूं उपचुनाव के तहत झुंझुनूं विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. सुबह-सुबह ही काफी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने मतदान किया है. आपको बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. इन 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. वहीं 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

दौसा विधानसभा के लिए उपचुनाव जारी:
दौसा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव जारी है. दौसा में सांसद मुरारीलाल मीना ने मतदान किया. सेलटैक्स विभाग मतदान केन्द्र पर सपत्नीक वोट डाला. दौसा विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए मतदान की रफ्तार धीमी है. सुबह 9 बजे तक 8.72 प्रतिशत मतदान हुआ. दौसा में कम मतदान प्रतिशत को लेकर चिंतित है. 11 बजे तक 20.43 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रशासन ने हेलाटोली टीमों को सक्रिय किया. ये टोलियां मतदाताओं को मतदान के लिए सक्रिय करेंगी.