झुंझुनूंः राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज सुबह से वोटिंग जारी है. झुंझुनूं सीट पर भी वोटिंग जारी है. इसी बीच वहां से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. राजेन्द्र गुढ़ा के एजेंट से मारपीट का आरोप लगाया गया है. कुलोद गांव के एक बूथ पर एजेंट से मारपीट की गई. दूसरे प्रत्याशी के एजेंट पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.
वहीं देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड जड दिया. आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आपा खोया. नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया. समरावता में मतदान केंद्र पर ग्रामीण धरना दे रहे है.निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के समर्थन में बैठे थे. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे.
11 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान हुआः
झुंझुनूं उपचुनाव के तहत झुंझुनूं विधानसभा में मतदान जारी है. सुबह-सुबह ही काफी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने मतदान किया है. झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पहले 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 9.88% रहा.
निर्दलीय प्रत्याशी को जातिसूचक गालियां निकालने का आरोपः
झुंझुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी को जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप है. निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश कड़वासरा ने रिपोर्ट दी. सारी स्कूल के बूथ पर जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप है. कांग्रेस के खिलाफ वोट डालने पर गाली गलौच की. कैलाश कड़वासरा झुंझुनूं विधानसभा उपचुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी हैं.