जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ में अब क्रिकेट पटरी पर आने लगी है. एक तरफ खिलाड़ियों की चयन ट्रायल शुरू हो गई है, तो दूसरी तरफ चोप स्टेडियम में निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. आरसीए द्वारा एकेडमी पर आज से दो दिवसीय अंडर-19 महिला ट्रायल कैंप की शुरुआत हुई, जिसमें प्रदेश भर से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस ट्रायल के आधार पर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए छह टीमें चुनी जाएगी. खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने के लिए आरसीए द्वारा नियुक्त महिला चयनकर्ता मौजूद थी. वहीं चोंप स्टेडियम में सफाई कार्य शुरू हो गया है.
राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा आज से क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की ट्रायल का आगाज हुआ. प्रदेश भर से 410 खिलाड़ियों ने इस ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. क्रिकेट एकेडमी के इनडोर एरिना में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई. इसके लिए बाद अलग अलग नेट्स पर खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को देखा गया. महिला चयनकर्ताओं ने दिन भर नेट्स पर खिलाड़ियों की ट्रायल ली. पहले दिन 300 से अधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल दी. कल 170 खिलाड़ियों की ट्रायल होगी. दो दिन की ट्रायल के आधार पर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. आरसीए चैलेंजर ट्रॉफी के लिए छह टीमें बनाएगा. हालांकि अभी टूर्नामेंट की तारीख तय नहीं हुई है. आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने भी ट्रायल आयोजन का जायजा लिया. उन्होंने खिलाड़ियों व उनके परिजनों के लिए आरसीए की तरफ से व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. ट्रायल में सबसे ज्यादा खिलाड़ी जयपुर से आई हैं.
वहीं चोंप में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम से भी अच्छी खबर आई है. एडहॉक कमेटी ने कल इस जगह का निरीक्षण किया था और कहा था कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. डीडी कुमावत ने बताया कि आज से निर्माण स्थल पर जेसीबी चलाना शुरू कर दिया गया है और फिलहाल जगह का साफ कराया जा रहा है. अब जल्दी ही यहां पर फिर से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. चौंप गांव में 75 हजार दर्शकों की क्षमता वाला प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. आरसीए ने जेडीए से स्टेडियम के लिए जमीन ली थी और निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था. लेकिन विवाद के चलते दो साल से काम बंद पड़ा है. इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 485 करोड़ रुपए का कुल बजट प्रस्तावित था. इसमें से 300 करोड़ रुपए की राशि बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता के जरिए मिलनी है. कुछ राशि जारी भी कर दी थी. अभी तक अभी तक 195 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी हो चुकी है.