जयपुर: प्रदेश के बांधों में 1 जून तक का जलस्तर का आंकड़ा जारी हो गया है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 44.77 प्रतिशत पानी है. 1 जून तक प्रदेश के 387 बांध सूख चुके हैं. अप्रैल से मई के बीच प्रदेश के 75 बांध सूखे हैं.
जबकि प्रदेश के 297 बांध आंशिक भरे हुए हैं, 7 पूर्ण भरे हुए हैं. एक माह के भीतर कोटा संभाग के बांधों का जलस्तर बढ़ा है. कोटा संभाग के राणा प्रताप और जवाहर सागर में पानी की आवक जारी है. इन बांधों में गांधी सागर के पानी की आवक लगातार बनी हुई है. उधर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बांसवाड़ा के बांधों का जलस्तर गिरा है.
कोटा संभाग के 81 बांधों का वर्तमान जलस्तर 71.96 प्रतिशत है. 15 मई तक बांधों का जलस्तर कुल भराव क्षमता का 46.20 प्रतिशत दर्ज हुआ. 16 मई से 1 जून के भीतर प्रदेश के बांधों में 184.44 84 एमक्यूएम पानी की कमी हुई है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 35.54 प्रतिशत पानी है.
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 11.17 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.61 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 23.09 प्रतिशत पानी है. हालांकि प्रदेश के बांधों में जलस्तर की स्थिति पिछले साल से काफी बेहतर है.