Rajasthan Election 2023: कांग्रेस CEC की बैठक में पहले राजस्थान की सीटों को लेकर होगी चर्चा, आज जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची !

जयपुर: विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC meeting) की आज बैठक होने जा रही है. बैठक में पहले राजस्थान की सीटों को लेकर चर्चा होगी. बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी स्थित एआईसीसी मुख्यालय में करेंगे.

कांग्रेस सीईसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ सीईसी के सदस्य और संबंधित राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में करीब पांच घंटे कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बुधवार देर शाम तक कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है. बुधवार सुबह 9 बजे CEC की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. 

कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही:
आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है. हालांकि राजस्थान में अभी पहली लिस्ट का इंतजार है. राजस्थान जहां कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, वहां पहली लिस्ट आनी बाकी है. राजस्थान को लेकर कांग्रेस पार्टी सभी फीडबैक और समीकरण का ध्यान रखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के लिए भी दूसरी लिस्ट का इंतजार है.