Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, अब तक 95 नामों की घोषणा, जानिए किन नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections)  के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट (Congress Candidates Third List ) जारी की है.  कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों के नामों की तीसरी सूची की जारी की है. तीसरी सूची में तारानगर से नरेंद्र बुढ़ानिया, धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, सीकर से राजेंद्र पारीक, नगर से वाजिब अली, करौली से लाखन मीना, सपोटरा से रमेश मीना, बांदीकुई से गजराज खटाना, मसूदा से राकेश पारीक, अटरू से पानाचंद मेघवाल, पचपदरा से मदन प्रजापत, रेवदर से मोतीराम कोली, झाड़ोल से हीरालाल देरांगी, सहाड़ा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी, रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, बगरू से गंगा देवी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा. इससे पहले कांग्रेस ने 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं. कांग्रेस ने कुल 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ताल ठोकेंगे. लक्ष्मणगढ़ से मैदान में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा उतरेंगे. नाथद्वारा से स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को टिकट मिला. टोंक से सचिन पायलट को टिकट मिला. कोलायत से भंवर सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया. सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया.सादुलपुर से कृष्णा पूनियां को टिकट मिला. सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीटा चौधरी, विराटनगर से इंद्राज गुर्जर,मालवीय नगर से अर्चना शर्मा पर भरोसा, मुंडावर से ललीत कुमार यादव, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराय से ममता भूपेश, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जायल से मंजू देवी, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गावड़िया, ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पंवार, लूणी से महेंद्र विश्नोई, बायतू से हरीश चौधरी, वल्लभनगर से प्रीति सिंह शेखावत, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, बागीदौरा से महेंद्र जीत मालवीय, कुशलगढ़ से रमीला खड़िया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, हिंडौली से अशोक चांदना, भीम से सुदर्शन सिंह रावत,मांडलगढ़ से विवेक धाकड़ प्रत्याशी होंगे. झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला , नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, फतेहपुर से हाकम अली, दूदू के बाबूलाल नागर, किशनपोल से अमीन कागजी, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, आदर्श नगर से रफीक खान को उम्मीदवार बनाया.

बानसूर से शकुंतला रावत, वैर से भजनलाल जाटव, डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, महवा से ओमप्रकाश हुड़ला, दौसा से मुरारीलाल मीणा, लालसोट से परसादी लाल मीणा, खंडार से अशोक बैरवा, पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ, केकड़ी से रघु शर्मा, नावां से महेंद्र चौधरी, सोजत से निरंजन आर्य, मारवाड़-जंक्शन से खुशवीर सिंह, बाड़मेर से मेवाराम जैन, सांचोर से सुखराम विश्नोई, सिरोही से संयम लोढ़ा, खैरवाड़ा से दयाराम परमार, मावली से पुष्कर लाल डांगी, सलूंबर से रघुवीर मीणा, घाटोल से नानालाल निनामा, बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामणिया, मांडल से रामलाल जाट, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना, अंता से प्रमोद जैन भाया, सादुलशहर से जगदीश चंद्र जांगिड़, करणपुर से गुरमीत सिंह कुन्नर, सूरतगढ़ से डूंगरराम गैदर, हनुमानगढ़ से विनोद चौधरी, खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, नोखा से सुशीला डूडी, सरदारशहर से अनिल शर्मा, नीमकाथाना से सुरेश मोदी, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, बस्सी से लक्ष्मण मीणा, रामगढ़ से जुबेर खान, राजाखेड़ा से रोहित बोहरा उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी. 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. बहुमत के लिए 101 सीट चाहिए.